राष्ट्रपति, राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा में सोमवार को सकल जैन समाज द्वारा थानाधिकारी की अनुपस्थिति में एएसआई डालचंद धाकड़ को राष्ट्रपति, राजस्थान के राज्यपाल तथा राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपे गए।
अध्यक्ष हस्तीमल सिसोदिया ओर शंकरलाल बड़ाला ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि मध्य प्रदेश के सिंगोली शहर के समीप गांव कछाला में हनुमान मंदिर में रात्रि में सो रहे जैन साधुओं पर जो हमला कर मारपीट की गई वह गौर निंदनीय है एवं इस हेतु दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
राजकुमार जैन और रोशन लाल कोठारी ने बताया कि जैन संतों पर हुए हमले से पूरी जैन समाज ही नही अपितु सर्वसमाज में नाराजगी है, ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए इस हमले की गौर निंदा की एवं आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की।
पारस मल गुप्ता और पंकज जैन ने बताया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में फिर से ना हो उसके लिए साधु संतों के विहार में सम्बंधित थाने का जाप्ता उपलब्ध करवा सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग कि गई।
ज्ञापन पत्र सोपते समय शंभूपुरा सकल जैन समाज के अरविंद जैन, ओम जैन शंभूपुरा, अंकित जैन, महावीर बोहरा, नरेश नलवाया, अशोक कोठारी, पंकज कोठारी, लोकेश कोठारी, मोहित जैन, राकेश बड़ाला, गोपाल पाटनी, अनिल कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं महिला मंडल ने मोन जुलूस में शिरकत की एवं इस तरह के हमले की गौर निंदा की।
आभार प्रकट श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भाग्येश जैन ने किया।