भीलवाड़ा । मुखबिर द्वारा दी गई अवैध अंग्रेजी शराब की सूचना पर गंगापुर थाना पुलिस ने गठीला फार्म चौराहे पर नाकाबंदी लगाई । इस दौरान तेज रफ्तार से एक कार आई और नाकबंदी तोड़कर आगे निकल गई । पुलिस ने पीछा कर पकड़ा । तलाशी में कार के अंदर अंग्रेजी शराब के 38 कार्टून बरामद हुए । कार और अवैध शराब को जप्त किया साथ ही आरोपित करण पिता रतनलाल जायसवाल उम्र 20 साल निवासी राशमी थाना राशमी जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया । टीम में थानाधिकारी फुलचन्द रज्जाक मोहम्मद सउनि, थाना गंगापुर, हेड कांस्टेबल रतनलाल, कांस्टेबल गोपालराम, रेवतराम, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, विजयपाल शामिल थे ।