(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 6603 आम रास्ते में लगे पेड़ को हटवाने के लिए कई दिनों से प्रयासरत युवक पेड़ नहीं काटने पर अपनी मांग मनवाने के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, प्रशासन ने आनंद-फानन में पेड़ को काटा।राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 6603 आम रास्ते में लगे पेड़ को हटवाने के लिए कई दिनों से प्रयासरत दिनेश प्रजापत पेड़ नहीं हटने से नाराज होकर अपनी मांग मनवाने के लिए उसे आज चावंडिया चौराहे के समीप एक मोबाइल के निजी टावर पर चढ़ा। दिनेश प्रजापत की मांग को मानते हुए कार्यवाहिक तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य ने पेड़ को कटवा कर उसे टावर से नीचे उतरने के लिए आग्रह किया। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी नरपत राम बाना ने भी समझाइश की पर जब तक पेड़ नहीं काटा गया तब तक दिनेश प्रजापत मोबाइल टॉवर से नीचे नहीं उतरा।
दिनेश प्रजापत मोबाइल टॉवर के समीप ही खेतों में सिजारी करता है ओर यहां पर रोजाना उसका आना-जाना होता है। आज जब दिनेश प्रजापत हाथ में कुल्हाड़ी एवं पेट्रोल की बोतल लेकर आया तो गार्ड ने पूछा तो उसने जवाब दिया कि बकरियों के लिए वह पत्ती लेने आया है। इसी बातचीत के बाद भागकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ने लगा तो वहां पर तैनात गार्ड निसार मोहम्मद ने उसे रोकने का काफी कोशिश की इस कोशिश में गार्ड ने उसके हाथों से कुल्हाड़ी और पेट्रोल की बोतल को छीन लिया।
पूर्व में भी इस रास्ते को लेकर दिनेश प्रजापत ने विधानसभा आचार संहिता से एक-दो दिन पहले उपखंड कार्यालय पर अपनी गाय एवं भैंसों को लेकर धरने पर बैठा था। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव भी लड़ा था।
इस घटनाक्रम के दौरान कार्यवाहक तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी नरपत राम बना, गिरदावर दिनेश पारीक सहित पटवारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।