बानसूर। स्मार्ट हलचल/किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलतें पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर है। इस समय फसल बुआई की तैयारी को लेकर सिंचाई की जा रही है। अगर उन्हें डीपी समय पर नहीं मिलती है तो सिंचाई समय पर नहीं होगी जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। युवा नेता राकेश दायमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कई गांवों के किसान डीपी लेने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पर आए हुए थे लेकिन किसानों को डीपी समय पर नहीं दी जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि अधिकारी अपने मिलने वालों को घर पर डीपी भिजवाते है और यहां किसान चक्कर लगाते रहते है। लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की डीपी उपलब्ध करवाई जाए अन्यथा यहां विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर राकेश दायमा, सत्यनारायण यादव, दिनेश यादव, बनवारी लाल सैनी, बलबीर यादव, अनिल प्रजापत, विजय संथालपुर, राजेन्द्र खोहरी, शेरसिंह, दयाराम, सतीश, राकेश हमीरपुर, सुनील सैनी माजरा सहित किसान मौजूद रहे।