टेल तक पानी नही पहुंचने से नाराज किसानों ने दी आंदोलन की चैतावनी
स्मार्ट हलचल टोंक/बीसलपुर सहित परियोजना के अंतर्गत आने वाले दाखियां बांध कि नहरें 20 नवंबर को खोली गई थी उसके उपरांत टेल पर पानी नहीं पहुंचा।दाखियां बांध हैड से टेल तक की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने 8 दिन में 8 किलोमीटर से भी कम नहर चलाई है जब कि सिंचाई नीति के अनुसार टेल से सिंचाई करने का होता है।इससे किसानों में रोश व्याप्त है बुधवार को किसानों ने नहर के 8 नंबर आउटलेट पर प्रदर्शन कर चेतावनी दी की 28 तक पानी नहीं पहुंचा तो 29 तारीख से धरना चालू किया जाएगा।दाखियां बांध से इन गांवों की होनी है फसले सिंचित मेहंदवास,मालियों की झोपड़ा, अमीनपुर,नवाबपुरा,अरनिया नील की 16,50 हेक्टर जमीन सिचित होनी है।किसान रामस्वरूप सैनी का कहना है की रात भर पानी का इंतजार में बैठे रहते हैं विभाग ना तो गशत कर रहा है ना हीं पानी चोरी रोक रहा है। फसले पानी के अभाव में बिगड़ने की स्थिति में है किसान नेता भरत राज ने बताया की 2 साल पहले कलेक्टर के आदेश पर परियोजना के अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता और किसानों के साथ समझौता हुआ था उसे समय कहा था कि सिंचाई नीति के अनुसार टेल से सिंचाई होगी दिन रात पेट्रोलिंग की जाएगी पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।साथ ही वर्तमान कलेक्टर ने भी पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था जगह-जगह अंडरग्राउंड पाइप लगाकर पानी चोरी कर रहे हैं बीसलपुर लिंग माइनर से 8 क्युसक पानी मिलना था जो की नहीं मिल रहा है।अभी ऐसे में देखना है कि टेल के किसानों को पानी कैसे मिलेगा
प्रदर्शन करने वाले किसानों में शामिल रहे रामस्वरूप,स्वराज माली,कपूरचंद कालूराम माली,नरसी लाल मीणा, कजोड़ बैरवा,खानाराम,शंकर आदि किसान मौजूद रहे