Homeराजस्थानकोटा-बूंदीग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मेगा हाइवे पर लगाया जाम

ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मेगा हाइवे पर लगाया जाम

विद्युत समस्याओं को लेकर परेशान लोग, प्रशासन ने नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था

लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के देईखेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों अतिवृष्टि से बने बाढ़ के हालातों के बीच लाखेरी सब डिविजनल से आ रही घाट का बराना,पापड़ी,नोताडा सहित अन्य जीएसएसों के पोल, लाईनें व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से पिछले छः दिनों से इन फिडरों से जुड़े कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी हुई है। जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर घाट का बराना , देईखेडा ,झपायता, आजन्दा सहित अन्य गांवों के महिला पुरूषों को लेकर आक्रोश फुट पड़ा । आक्रोशित महिलाओं, पुरूषों ने घाट का बराना में कोटा -दौसा मेगा हाइवे पर सड़क पर बम्बूल डालकर रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीण महिलाओं पुरूषों ने विद्युत मंत्री का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। धरनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने बताया की छ : दिन से लाईट नहीं आने के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, रात को मच्छर काटने से सो नहीं पा रहे, छोटे बच्चे रातभर चिलाते रहते हैं, बीमारियां बढ़ रही है, मोबाईल बंद होने से रोजमर्रा के काम रूके हुए हैं । पानी की सप्लाई नहीं होने और मोटरें नहीं चलने से दुषित पानी पीने को मजबुर होना पड़ रहा है। धरनास्थल पर देईखेडा थाना पुलिस व नायब तहसीलदार मोके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन लोग अधिकारीयों को मौके पर बुलाने के लिए अड़ें रहे शाम करीब चार बजे जाकर उपखण्ड अधिकारी अरविंद शर्मा ,इंद्रगढ़ तहसीलदार राजेन्द्र मीणा,पुर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ,पुर्व सरपंच संदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की और 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति बहाल करवाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। वार्ता के दौरान घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी मीणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास, आदि मौजूद रहे।

एम्बुलेंस को दिया रास्ता, अन्य वाहनो से लगा रहा जाम

धरना स्थल पर बम्बूल डालकर रास्ता बहाल करने से राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा वाहन इधर उधर नहीं निकलने की वजह से सड़क के दोनो और वाहनों की कतारें लग गयी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एम्बुलेंस व एक गाड़ी में बीमार बुजुर्ग के लिए रास्ता देकर निकाला। धरना स्थल पर फंसे कई वाहन चालक तो अरडाना -चरडाना की फाटक से होते हुए बाझडली, नोताडा होकर देईखेडा कोटा-दोसा मेगा हाइवे पर पहुंचे।

यह रहे धरनास्थल पर मौजूद

धरना स्थल पर घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी मीणा,पुर्व सरपंच अशोक मीणा,देईखेडा सरपंच राजकुमार मीणा, किसान नेता लखन मीणा,विशाल मेहरा,भंवरलाल केवट, कमरूद्दीन मेव सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग मौजूद रहे।

अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

धरना समाप्त होने के बाद पुर्व विधायक के साथ प्रशासनिक अमला मेज नदी पर जहां विद्युत पोल व लाईन क्षतिग्रस्त हुई थी उस जगह पहुंचकर निरीक्षण किया और विभाग के कार्मिकों को युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES