राजेश कोठारी
करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के चिलेश्वर ग्राम पंचायत में एक तालाब के एनिकट की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर एक पक्ष को एनिकट की ऊंचाई नहीं बढ़ाने के लिए पाबंद करते हुए निर्माण कार्य रुकवाया। जानकारी के अनुसार चिलेश्वर ग्राम पंचायत के उदयराम जी का गुढा गांव में वर्षों पुराना चारनीया तालाब है जहां पर गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर एनिकट की ऊंचाई बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसकी जानकारी चिलेश्वर गांव के ग्रामीणों को लगी तो मौके पर जाकर निर्माण नहीं करने को कहा लेकिन नहीं मानने पर ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी को शिकायत की जिस पर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, हल्का पटवारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रूकवाया और क़रीब दस लोगों को पाबंद करते हुए एनिकट की ऊंचाई नहीं बढ़ाने की हिदायत दी। वहीं पूर्व सरपंच भंवर लाल कुमावत ने बताया कि मेरे कार्यकाल के दौरान इस एनिकट की नियम के विरुद्ध ऊंचाई होने पर तुडवाया था।
हमारे पास शिकायत आई मौके पर जाकर नियम के विरुद्ध हो रहे एनिकट की ऊंचाई निर्माण कार्य को रूकवाते हुए लोगों को निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद किया।
सोहनलाल शर्मा, तहसीलदार, करेड़ा