अनिल कुमार नीट में सलेक्शन होने पर मोहल्ले वासियों ने माला पहनकर, स्वागत किया गया
गौरव पारीक
स्मार्ट हलचल/जोबनेर में जतिन टेलर पुत्र अनिल कुमार टेलर का नीट में सलेक्शन होने पर मोहल्ले वासियों ने माला पहनकर, ढोल बजाकर और पुष्प पुष्टि करके उसका स्वागत किया और उसके आने वाले भविष्य के लिए उसको शुभकामनाएं दी और उसके माता-पिता अनिल कुमार टेलर और श्रीमती नीतू टेलर को भी बहुत-बहुत बधाई दी और उनका भी स्वागत किया गया
अनिल कुमार टेलर ने अपने पुत्र की मीट में सिलेक्शन होने पर और स्वागत करने पर सभी मोहल्लावासियों को धन्यवाद दिया और हार्दिक आभार प्रकट किया
ज्ञात रहे कि अनिल कुमार ट्रेलर पेशे से सिलाई का काम करके मजदूरी करते है और उनकी पत्नी नीतू टेलर भी अपने घर पर सिलाई का काम करके अपना गुजारा चलाते हैं और बहुत कठिन परिस्थितियों में अपने पुत्र को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बना दिया की जतिन के 676 नंबर आकर नीट में सिलेक्शन हो गया जतिन रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था।
आज जैन मोहल्ले में वरिष्ठ सदस्य रमेश जैन मूलचंद जैन गोकुल जैन पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित जैन नगर पालिका पार्षद गौरव जैन श्री चंद्रपुर दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष प्रवीण जैन श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर अध्यक्ष मानक जैन कोषाध्यक्ष सुमेर जैन विनोद जैन निलेश जैन अंकित जैन अभिषेक जैन कालू ट्लर श्रीमती मोना जैन भूमि जैन श्रीमती मंजू जैन अरुण। जैन और जैन मोहल्ले के छोटे बड़े सभी सदस्य मौजूद रहे