Homeराजस्थानकोटा-बूंदीन्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद गोवंश पर अत्याचार से बाज नहीं...

न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद गोवंश पर अत्याचार से बाज नहीं आ रहे पशुपालन विभाग के अधिकारी

न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद गोवंश पर अत्याचार से बाज नहीं आ रहे पशुपालन विभाग के अधिकारी,animal husbandry officer atrocities on cattle

पशु चिकित्सालय में निवासरत गोवंश को जबरन निकाल रहे बाहर, बरसों से जहां रह रहे गोवंश वहां जानबूझकर गाड़ियां पार्क कर रहे पशुपालन विभाग के कार्मिक

बूंदी 10 मई। स्मार्ट हलचल/बूंदी जिला पशु चिकित्सालय परिसर में निवासरत घायल, बीमार एवं अन्य गोवंश को जबरन अन्यत्र शिफ्ट करने के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा गोपाल गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों तथा नगर परिषद के पक्ष को सुनने के पश्चात पशु चिकित्सालय परिसर में निवासरत गोवंशों को अन्यत्र शिफ्ट नहीं करने व सड़क पर नहीं छोड़ने के आदेश के बावजूद पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सरेआम न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पशुपालन विभाग के कार्मिक यहां निवासरत गोवंश को परिसर के बाहर निकाल कर फिर उन्हें वापस अंदर नहीं आने दे रहे। इसके लिए पशुपालन विभाग के द्वारा गेट पर कुछ गार्ड भी लगाए गए हैं। फल स्वरुप कई विकलांग गोवंश पशु चिकित्सालय के आसपास धक्के खाते नजर आ रहे हैं तथा पीने के पानी को भी तरस रहे हैं ।वहीं वर्षों से जिस स्थान पर गोवंश को रखा जा रहा है वहां पशुपालन विभाग के कार्मिक जबरन अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। जबकि इस स्थान पर लंबे अरसे से गोवंश को रखा जाकर उनके चारे पानी की व्यवस्था गोपाल गौ सेवा संस्थान द्वारा की जाती रही है परंतु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल मीणा सहित अन्य कार्मिक हटधर्मिता दिखाते हुए मूक गोवंश पर अत्याचार कर रहे हैं। माननीय न्यायालय के आदेशों का भी इन हटधर्मी व अत्याचारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि गोपाल गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा द्वारा सिविल न्यायालय में पेश स्थगन (अस्थायी निषेधाज्ञा) प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर गौसेवकों के पक्ष में स्थगन आदेश देते हुए सोमवार 6 मई को माननीय न्यायालय ने अप्रार्थी संख्या 1. उपनिदेशक पशु चिकित्सालय बूंदी व 2. संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बूंदी को उक्त बहुउद्‌देशीय पशु चिकित्सालय में वर्तमान में निवासरत गौवंशों को यहां से आवारा रुप से सड़क पर या अन्यत्र नही छोड़ा जाने हेतु पाबंद किया व अप्रार्थी संख्या 3. नगर परिषद बूंदी द्वारा उक्त पशु चिकित्सालय में वर्तमान में निवासरत गोवंश को वादलंबन काल तक पुरानी मंडी बूंदी में स्थित गौशाला अथवा अप्रार्थी संख्या 3 द्वारा निर्धारित अन्य समुचित स्थान पर शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। मगर पशुपालन विभाग का संयुक्त निदेशक रामलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी न्यायालय के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए मूक गोवंश पर अत्याचार से बाज नहीं आ रहे। जिसके कारण गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गोभक्तों में भारी रोष व्याप्त है। गोभक्तों ने कहाँ कि प्रशासन न्यायालय के निर्देशों की पालना करवाए अन्यथा माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना को लेकर फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

गोवंश की सुविधा के लिए लगाए पंखों के नीचे गाड़ियां खडी कर रहे कार्मिक –

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय परिसर में संयुक्त निदेशक कार्यालय के पीछे और सड़क के बीच खाली पड़ी जगह में गोवंश की सुविधा के लिए गो भक्तों द्वारा टीन शेड के नीचे कूलर व पंखे लगाए गए थे परंतु गोवंश पर अत्याचार का मन बना चुके पशुपालन विभाग के कर्मचारी भीषण गर्मी में गोवंश को धूप में निकाल कर टीन शेड पर लगे पंखों के नीचे अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES