अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल/नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने मीट की अवैध दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सीज कर दिया। कार्रवाई के संबंध में पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त अनीता मित्तल ने बताया कि शाखा को लगातार बिना लाइसेंस और खुले में मांस बेचने की शिकायतें आ रही थी। जिस पर शाखा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक लाम्बा ने रामगंज, घोड़ा निकास रोड, हांडीपुरा, नाहरी का नाका इलाके में चल रही मीट की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सीज कर दिया और करीब 250 किलो अवैध मीट को जब्त कर नष्ट करा दिया है। वहीं खुले में मांस बेचने पर पांच दुकानों से जुर्माना भी वसूल किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक लाम्बा ने बताया कि निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शाखा रात में की अवैध मीट बेचने और बूचड़खानों पर कार्रवाई करेगी। कार्रवाई में सतर्कता शाखा का भी सहयोग रहा।