ग्रामीणों ने की मुआवजा देने की मांग
भरत सिंह कटारिया
ककराना :- स्मार्ट हलचल।निकटवर्ती गढला कलां में मंगलवार को रात 11 केवी लाइन का तार टूटने से दो भैंस व गाय सहित पांच पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई। मोहर सिंह ने बताया कि हरि सिंह छऊ ने गाय व भैंस जैसे पशु पालता है और दुध बेचने का का म करता है।घर के नजदीक बिजली की लाइन गुजर रही है लाईन के पास पशुओं बाड़ा हैं। लगभग रात्रि 2 बजे विद्युत लाइन में फाल्ट होने के बाद विद्युत पोल पर आग लग गई जिससे बिजली का तार जलकर पशुओं के ऊपर गिर पड़ा।जिससे मौके पर ही दो भैसो की मौत हो गई।पशु चिकित्सक डॉक्टर नरपत सिंह, हल्का पटवारी अजय कुमार और पुलिस बीट अधिकारी राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद गांव के जागरूक नागरिक सुरेंद्र बांगड़वा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया और शिकायत दर्ज करवाई। 1 घंटे बाद विद्युत निगम के कर्मचारी आए और मौका रिपोर्ट बनाई।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस परिवार को कम से कम चार लाख का सहयोग मिलना चाहिए। इस मौके पर स्थानीय विधायक भगवानाराम सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य मूलचंद खरींटा सहित कई लोग मौजूद रहे।