सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के चौराहे पर भीलवाड़ा की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार एक बच्चे सहित चार जने घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय भेजो । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । गोवटा माता से भोजन कर भीलवाड़ा लौट रही, एक कार ढ़ेलाणा चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर 11 हजार केवी के विद्युत पोल टकरा गई, कार विद्युत पोल को तोड़ते हुए खाई में जाकर पलटी खा गई, जिसे मौके पर चीख-पुकार मच गई, ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर किर में फंसे लोगों को बाहर निकाल, जिनको वहां से गुजर रही 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय भेजा, जहा भीलवाड़ा निवासी गोपाल जांगीड़ उम्र 65 वर्ष, पत्नी कमलेश देवी उम्र 55 वर्ष, पुत्र कैलाश जागिड़ उम्र 42 वर्ष व पौत्र जयाश उम्र 8 वर्ष का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया, टक्कर के वक्त लाइट चालू थी लेकिन गनिमत रहेगी तार नहीं टूटा वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था, ग्रामीण लाइनमैन को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई, सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने लाइन को हटाया तथा क्षतिग्रस्त पोल को गिराकर मार्ग को सुचारु किया, मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई ।।














