सांवर मल शर्मा
आसींद । स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच महावीर प्रसाद जाट ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंटालि की छात्रा अंजलि जाट पिता रिद्धीकरण जाट का राजस्थान कबड्डी टीम 19 वर्ष में चयन हुआ है ।एन आई एस कबड्डी कोच अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अंजलि राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता से पूर्व भरतपुर में आयोजित नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले रही है
जो सात दिसंबर से भिवानी हरियाणा में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता होगी उसमें राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी । उनके गांव थरोदा का गुलाबपुरा के शारीरिक शिक्षक राजेश चौधरी व अंटाली के प्रधानाचार्य अभय सिंह राठौड़ नें अंजली का चयन होने पर कोच का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर समस्त ग्रामवासी खेल प्रेमियों नें गांव में आतिशबाजी की ।