बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपाहेली खुर्द में 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं में बेहतर अंक प्राप्त किया स्थानीय विद्यालय की छात्र अंकिता कुमावत ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया है छात्र धनराज जाट 84% और संजू प्रजापत ने भी 84% अंक प्राप्त किया स्कूल में 56 में से 44 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी9 द्वितीय श्रेणी व3तृतीय श्रेणी पास हुए प्रिंसिपल ऊषा कावठी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।