सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कस्बे के बूढंदे बाबा मार्ग स्थित खाकी जी वाले हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में कड़ी बाजरे की प्रसादी वितरित की गई तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कस्बे के भोपरिया पुरा वासियों की ओर से आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान भजन संगीत का आयोजन भी किया गया। लोगों ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भोपरिया पुरा के पंच पटलों ने दोपहर में हनुमान मंदिर में भोग लगाकर किया। इस मौके पर विधि विधान से खाकीजी वाले हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात देर शाम तक प्रसादी वितरण का दौर चला। प्रसादी पानी के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धार्मिक कार्यक्रम में काफी लोगों ने शिरकत की।


