सूरौठ। स्मार्ट हलचल|यहां शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को सर्व समाज की ओर से अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर भजन संगीत का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर में सर्व समाज के लोगों ने मंदिर में भोग लगाकर किया। इसके पश्चात प्रसादी वितरण शुरू हुआ। देर रात तक श्रद्धालुओं ने कड़ी बाजरे की प्रसादी जीमी। कार्यक्रम के आयोजन में सर्व समाज के काफी लोगों ने सहयोग किया। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।


