अन्नपूर्णा रसोई संचालक पर महिला कर्मी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
महिला बोली— शराब के नशे में संचालक व साथी करते थे अश्लील हरकतें, रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल।अन्नपूर्णा रसोई, अंबेडकर भवन मांडलगढ़ में कार्यरत एक महिला मजदूर ने रसोई संचालक बद्रीनाथ और उसके दो साथियों पर लज्जा भंग करने एवं दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला के अनुसार, वह अन्नपूर्णा रसोई में खाना बनाने का कार्य करती है। दिन में कार्य समाप्त होने पर जब वह एक कमरे में विश्राम करने लगती थी, तभी संचालक बद्रीनाथ व उसका मित्र बिका शराब के नशे में दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आते थे और उससे अश्लील हरकतें करते थे। विरोध करने पर वे धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करते थे। महिला ने बताया कि वह किसी तरह पीछे के गेट से भाग निकली और परिजनों को पूरी घटना बताई।
महिला ने बताया कि बद्रीनाथ, संतोकनाथ और बिका लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई में कई अनियमितताएं चल रही हैं — वहां शराब पीकर पार्टी की जाती है, मांसाहार बनाया जाता है और खाने के बिलों में हेराफेरी की जाती है। इन सब बातों की जानकारी होने के कारण आरोपी उसे डराने और चुप कराने की कोशिश कर रहे थे।
महिला के अनुसार, उसने 26 अगस्त 2025 को पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अगले दिन 27 अगस्त को पुलिस ने उसे और आरोपियों को थाने बुलाया। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर तीनों आरोपियों को कुछ समय के लिए बंद तो किया, लेकिन शाम होते ही छोड़ दिया।
महिला ने कहा कि बिना उचित कार्रवाई के आरोपियों को छोड़ देने से उसे खतरा है और अब उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने पर पीड़िता ने मामला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, मांडलगढ़ में प्रस्तुत किया है।


