(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे की नवसृजित नगरपालिका के गठन के बाद श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना अचानक बंद कर दी गई है, जिससे क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार में श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में 10 सितम्बर 2023 को कस्बे में 2 स्थानों पर अन्नपूर्णा रसोई घर खोला गया था, जिनमे प्रतिदिन करीब 200 से 250 लोग 8 रूपये में भोजन प्राप्त करते थे। लेकिन नगरपालिका बनने के बाद इस योजना को 4 दिसम्बर को बंद कर दिया गया है। उसके बाद से अन्नपूर्णा रसोई योजना पर ताला लटका हुआ हैं। जिससे गरीबों के लिए भोजन का संकट गहरा गया है। गौरतलब है कि यह योजना खासकर वृद्ध, विदुर, विकलांग और निर्धन परिवारों के लिए एक जीवन रेखा की तरह थी। अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को सस्ती दरों पर भोजन मिलता था, अब योजना बंद होने से कई लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासी राजवीर सिंह, छोटे लाल, मुकेश जांगिड ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी, लेकिन अब अचानक बंद होने से उनके सामने भूख की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से जल्द से जल्द योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है, ताकि गरीबों को राहत मिल सके। वहीं, नगरपालिका चेयरमैन मन्नी देवी ने बताया कि योजना को लेकर कुछ नई व्यवस्थाओं की आवश्यकता है और जल्द ही इसे फिर से शुरू करने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।