दिलखुश मोटीस
सावर (केकड़ी)स्मार्ट हलचल/उपखण्ड क्षेत्र के गोरधा गांव में आदर्श बलाई,मेघवंशी समाज गोरधा द्वारा बाबा रामदेव मंदिर कि सतहरवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर रात्रि जागरण और कलश यात्रा सहित धर्मसभा का भव्य आयोजन किया जाएगा । बाबा रामदेव मंदिर मंडल के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 8 फरवरी को रात्रि जागरण कार्यक्रम एवं 9 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ हरिकिर्तन होगा । रात्रि जागरण में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार भोजराज गुर्जर, नृत्यांगना मीनाक्षी, भागचंद कल्याणपुरा द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। रात्रिकालीन जागरण की अध्यक्षता महंत श्री शिवप्रकाश जी महाराज अलख स्थान पारा करेंगे, मुख्य अतिथि पुर्व राज्यमंत्री वर्तमान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, विशिष्ट अतिथि सावर पंचायत समिति सदस्य जेतु शंकर लाल मीणा व पुर्व सरपंच जगदीश प्रसाद जांगीड़ गोरधा, पुर्व पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र मेघवंशी होंगे ।
दूसरे दिन रविवार को मंगल कलश यात्रा सहित भव्य जुलूस निकाला जाएगा , भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।