अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल,मंगलवार को कंबलवाल बगीची से भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए और पुरुष श्रद्धालुओं ने धर्म ध्वजाएं लेकर चले।मंदिर के महंत राजकुमार शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में सजी हुई बग्घी पर हनुमानजी की तस्वीर विराजमान की गई। कंबलवाल बगीची में पंडित शंभुदयाल शास्त्री की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन किया गया। शोभायात्रा बैंड-बाजे और डीजे की धुनों के साथ निकली, जिसका मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
बुधवार से शुरू होने वाले 21 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस दौरान सवा लाख पाठ का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने में क्षेत्र के विद्यार्थी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सदस्य, आचार्य और साधु-संत सहयोग करेंगे। कार्यक्रम से पहले हनुमानजी की प्रतिमा का अभिषेक और चोला श्रृंगार किया जाएगा।