ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|सेन्थी श्री संघ द्वारा विनती के बाद दिवाकर जयंती के सुअवसर पर डूंगला में बिराजित प्रतिभा श्री जी मसा आदि ठाणा द्वारा चातुर्मास 2026 के लिए स्वीकृति प्रदान करते ही जैन दिवाकर ओर हर्ष हर्ष जय जय के जयकारों से भवन गूंज उठा।श्रमण संघ सेन्थी, दिवाकर महिला मंडल सेन्थी ओर वर्धमान जैन नवयुवक मंडल से बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं दिवाकर जयंती के सुअवसर पर सोमवार को डूंगला पहुंचे, जहा बिराजमान साध्वी जी के दर्शन कर प्रवचन लाभ लिया, जिसके बाद डूंगला श्री संघ द्वारा सेन्थी श्री संघ के पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया, तत्पश्चात जैन दिवाकर श्रमण संघीय महासाध्वी श्री प्रतिभा श्री जी मसा ने गुरुदेव की आज्ञा से साध्वी श्री प्रेक्षा श्री जी और साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी आदि ठाणा 3 का आगामी सूखे समाधे चातुर्मास 2026 सेन्थी में करने हेतु श्रमण संघ सेन्थी को स्वीकृति प्रदान की जिसके बाद पूरा भवन जैन दिवाकर ओर हर्ष हर्ष जय जय के जयकारों से गूंज उठा, इसके बाद डूंगला संघ ने भी सेन्थी संघ को रंग छटाई की रस्म कर बधाई दी।


