लोकसभा चुनावों में हिन्दुस्तान शिवसेना द्वारा भाजपा को समर्थन की घोषणा,
– नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु हिन्दुस्तान शिवसेना का भाजपा को लोकसभा चुनाव में समर्थन :- राजा भईया
जयपुर/टोंक/दिल्ली ।स्मार्ट हलचल/आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ज्यादातर पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं और चुनावी दंगल में कूद पड़ी हैं। वहीं महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना की गलत नीतियों से अलग होकर अपनी पार्टी हिन्दुस्तान शिवसेना का गठन करने वाले इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर (राजा भईया) और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंधी (जीतू भईया) ने गुरूवार को अपनी पार्टी के समस्त प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग होटल वीआईपी में कर आने वाले चुनावों में पीएम नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा सरकार के गठन हेतु मोदी जी द्वारा दिए गए नारे “सबका साथ-सबका विकास” पर मोहर लगाते हुए पिछली केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास और हिन्दुत्व की विचारधारा तथा धरोहरों को सुरक्षित करने तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में हिन्दू वोटों का बंटवारा ना हो, इन सभी मुद्दों पर इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी किसी भी सीट पर ना उतारने का फैसला कर इन चुनावों में भाजपा और नरेन्द्र मोदी को अपनी हिन्दुस्तान शिवसेना पार्टी की और अपनी ओर से पूरे देश में तन-मन-धन के साथ समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से समर्थन देने की घोषणा की है तथा इस संदर्भ में एक समर्थन पत्र भी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावों में व्यस्त होने के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी को सौंपा गया है।समर्थन पत्र एवं प्रेस नोट की प्रतियां पत्रकारों को देते हुऐ उपरोक्त कथन की घोषणा स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर (राजा भईया) और राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंधी (जीतू भईया) सहित पार्टी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की है। इस मीटिंग में हिन्दुस्तान शिवसेना के मुख्य पदाधिकारी सर्व श्री विक्रान्त कपूर. रोहन मालवा. जितेन्द्र कांडा. रामजस साहू. वीर प्रताप साहू. सत्यनारायण सत्तू. राजू शर्मा. गुड्डू चौधरी चेयरमैन. कमल गुरनानी आदि अपने-अपने प्रदेश के अन्य पदाधिकारी के साथ मौजूद रहे।