भरत देवड़वाल
पीएमश्री राहोली के शैक्षणिक विकास कार्य सराहनीय-विधायक रामसहाय वर्मा
जयपुर-निवाई। स्मार्ट हलचल|पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में वार्षिक उत्सव, वार्षिक खेल उत्सव व स्वर्गीय कल्याणमल अटल स्मृति हाॅल मय बरामदे,पीएमश्री मद के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक विकास कार्य सराहनीय है,राहोली के शिक्षक व विद्यार्थी शिक्षा क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है। इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह अटल बन्धुओं की बड़ी बड़ी की।
प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा,अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल,जिला परिषद सदस्य रामजीलाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल,पूर्व सरपंच गुन्सी शंकर लाल सैनी, प्रशासक राहोली फूला देवी,पूर्व सरपंच राहोली कमलेश चावला,राकेश मीना हनौतिया, सेवानिवृत्ति पूर्व प्रधानाध्यापक पांचूलाल बैरवा,चतरपाल सिंह राजावत,प्रकाश जैन,संदीप सिंह राजावत सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक ग्रामीण बैंक बाबूलाल खमौखरिया,बबलेश वर्मा,ताराचंद मण्डरावलिया,नारायण माछलपुरिया,मदन लाल नोगिया,रूपनारायण खोलिया रहे।
कार्यक्रम में सौ से अधिक प्रतिभाओं के साथ भामाशाह अटल बन्धु-मुकेश कुमार अटल, शंकर लाल अटल व राकेश कुमार अटल को पितृ स्मृति में स्थानीय विद्यालय में हाॅल मय बरामदा निर्माण के लिए सम्मानित किया गया,।
इस अवसर पर विधालय स्टाफ प्रेमचंद, सांवरलाल,जयनारायण मीणा, प्रधानाध्यापिका गणेशी, गोरी शंकर चौधरी, चंदा लाटा, गुलाब,भंवर, दिनेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।













