Annual Celebration Program
बन्शीलाल धाकड़
कपासन, निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आनंद कुमार दीक्षित के अनुसार आज स्थानीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव ,पूर्व छात्र सम्मेलन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सरपंच अंकित राव व पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर तो अति विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ, राम सिंह चुंडावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश शर्मा ,हस्तीमल जैन ,राहुल खटीक, ओमप्रकाश जायसवाल ,प्रभु लाल जैन ,रतनलाल जाट बनाकिया खुर्द, बद्रीलाल जाट कोदिया खेड़ी ,गोपाल नाथ राधेश्याम मुंदडा,पप्पू लाल शर्मा ,व महात्मा गांधी विद्यालय प्रधानाचार्य यशोदा बलाई ,बनाकिया खुर्द प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर ,झूंपड़ियां प्रधानाध्यापक किशनलाल खटीक,किरणबाला मारु तो बनाकिया से हेमलता दाधीच उपस्थित रहे ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु वाटिका प्रस्तुत की गई। जिसे अतिथियों ने खूब सराहा।विद्यालय के राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल में खिलाड़ी रहे छात्र-छात्राओं व मेहंदी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता में स्थानीय और जिला ब्लाक स्तर पर विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र नंदवाना ,प्रदीप कुमार ,नवीन कुमार शर्मा ने किया।अनुशासन का जिम्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक द्वारिका प्रसाद गदिया ने संभाला। इस अवसर गांव के गणमान्य नागरिकों के अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।