Homeअजमेरबार एसोसियेशन पुष्कर 2025-26 के वार्षिक चुनाव होंगे शीघ्र

बार एसोसियेशन पुष्कर 2025-26 के वार्षिक चुनाव होंगे शीघ्र

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|बार एसोसिएशन पुष्कर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 करवाये जाने हेतु साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने हेतु तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया।
बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक बुधवार को बार सभागार में बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं ने आगामी चुनाव करवाये जाने हेतु अपने विचार रखे। बैठक में बार अध्यक्ष पाराशर ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.के. चौधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्दीप पाराशर व अरूण वैष्णव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चुनाव समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया। बार सदस्यों को आगामी 02 दिसम्बर तक वार्षिक शुल्क व वन बार वन वोट के तहत शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई। चुनाव समिति द्वारा चुनाव करवाये जाने हेतु आगामी कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा। साधारण सभा की बैठक में बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, सचिव सन्दीप पाराशर, एस.के. चैधरी, एस.के. पाराशर, मुनेश तिवारी, श्याम पाराशर, रघु पारीक, महावीर भट्ट, लक्ष्मीनारायण पाराशर, पुष्कर नारायण पाराशर, अर्जुन सिंह राठौड़, सरफुद्दीन, अरूण वैष्णव, मदन सांखला, मुकेश सुनारीवाल, जगदीश चौधरी, भुवनेश पाठक, सुरेश कुमार पाराशर, प्यारेमोहन गुप्ता, अमित कुमार गौतम, चन्द्रमोलेश्वर पाराशर, विशाल पाराशर, नवनीत पाराशर, विनोद पाराशर, सुरेन्द्र परसोया, नोरतमल गुरावा, सुरेश दायमा, सुरभित पाराशर, सर्वेश्वर शास्त्री, रेखा पाराशर व बीरी रावत सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES