Homeभरतपुरभंगो में मनाया वार्षिक उत्सव एवं पूर्व छात्रों और भामाशाहों का किया...

भंगो में मनाया वार्षिक उत्सव एवं पूर्व छात्रों और भामाशाहों का किया स्वागत

 अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल/समीप के गाँव भंगो के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि सबसे पहले माँ सरस्वती मंदिर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान सिंह डागुर ने की एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य बालकिसन अग्रवाल ने की विशिष्ठ अतिथि बबलू कचौडी वाले, रामदयाल डागुर, भागसिंह, रामग्लास,बलजीत जाट रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के
पूर्व छात्रों और भामाशाहों का विद्यालय में स्वागत किया गया।
विद्यालय में बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
पूर्व छात्रों को प्रणाम पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बालकिसन अग्रवाल ने विद्यालय की विगत वर्षों के दौरान रही उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि भगवान सिंह डागुर ने विद्यालय की सफाई व्यवस्था और पढाई की प्रसंशा करते हुए बताया कि विगत वर्षों में विद्यालय में खूब विकास कार्य हुए हैं आगे भी ये कार्य जारी रहेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश डागुर पीटीआई ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES