बालिकाओं ने दी संस्कृत के कार्यक्रम का प्रस्तुति
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर एक में रविवार को विद्यालय वार्षिक उत्सव का आयोजन उत्साहवर्धक किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मेड़ताविधायक लक्ष्मण राम कलरु, अध्यक्ष शिक्षा विभाग मेड़ता के सीबीईओ गोविंद राम बेड़ा विशिष्ट अतिथि पंचराम दिया द्वितीय सीबीईओ रहे।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया| शाला प्रधानाचार्य शिवराज जी भाटी ने शाला प्रति वेदन प्रस्तुत कर मेड़ता विधायक को मांग पत्र सौंपा जिस पर विधायक ने शाला विकास हेतु हर समय तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक ने मुख्य अतिथि पद से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्रों को उच्च तथा संस्कारिक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान भी होना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित होने पर ही एक कामयाब नागरिक बन जा सकता है तथा आप कहीं भी कार्य करें किसी भी क्षेत्र में जाएं वहां भी आपकी शिक्षा तथा संस्कार देखे जाते हैं। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन राम, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा कलां के प्रधानाचार्य मोहम्मद अख्तर नदीम, मदनलाल भालोठिया, नाथूराम तिरोडा, तथा तिलोकचंद सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपना अपना उद्बबोधन दिया। भामाशाह के रूप में प्रकाश चंद जैन हेमंत मेहता व इंद्रराज खदाव आदि ने शाला विकास हेतु सहयोग राशि प्रदान की।समारोह में सुशील खंडोलिया व्याख्याता, हनुमान सिंह बेड़ा, सियाराम खदाव ,मनीष सोलंकी, श्रवण राम बेरवाल ,रुपाराम सैन, गजेन्द्र सिंह, महेंद्र दायमा, संजु उपाघ्याय सहित समस्त शाला स्ताफ ने मौजूद था ।मंच संचालन महेंद्र दायमा व श्रवण राम बेरवाल ने किया।