Homeभरतपुरखेलना में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित,Annual Festival and Bhamashah

खेलना में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित,Annual Festival and Bhamashah

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/ग्राम खेलना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विधायक कुलदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य व सरपंच राजकुमार धानका की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक धनखड़ ने कहा कि विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही जीवन में ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य प्रेमचंद मौर्या ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, नगर पालिका पावटा प्रागपुरा वाइस चेयरमैन नरपत सिंह शेखावत, जिला पार्षद तेजपाल धनवाड़िया, लाडाकाबास पूर्व सरपंच मदन यादव, खेलना पूर्व सरपंच रणजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने आगंतुक अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मनोज कुमार बुनकर द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES