Homeभीलवाड़ाकटार में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कटार में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टार में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आसींद
स्मार्ट हलचल/आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था प्रधान शंभू लाल सालवी ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया| शारीरिक शिक्षक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक उत्सव से पूर्व राजस्थान सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालय में 15 फरवरी से प्रारंभ हुए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार करवाया गया| तत्पश्चात वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ| वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत कटार रेखा हरीश तिवारी, विशिष्ट अतिथि अखिलेश वैष्णव, नेनू राम गुर्जर, पोस्टमैन अंकित मीणा, रहे|वही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्राजूलन के साथ हुआ इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि सरपंच रेखा हरीश तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा ही सफलता की कुंजी है उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया वहीं विशिष्ट अतिथि अखिलेश वैष्णव ने विद्यालय के विकास कार्यों की सराहना की विद्यालय में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और संस्कारवान बनने की सलाह दी कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का विद्यालय के द्वारा मोमेंटो भेंटकर के सम्मान किया गया| तथा विद्यालय में समय-समय पर योगदान देने वाले भामाशाहों का भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया वही कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मेंद्र वर्मा ने किया|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES