समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हिन्द नगर में सेंट मीरास इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव रविन्द्रालय, चारबाग में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेयी को मैनेजर विनोद रतड़ा व डायरेक्टर रिद्धिमा रतड़ा द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 10वीं व 12वीं के मेधावियों व अन्य भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।विद्यालय के कक्षा-11 व 12 के छात्रों द्वारा बनाये गए रोबोट (लिली) की भी सभी ने सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिवर्ष की भाँति माँ के सम्मान के लिए कक्षा-10 के टॉपर देव मिश्रा की माता को माँ का सम्मान मुहिम के तहत उनकी माँ को उनके वजन के अनुसार फलों से तौला गया। विद्यालय की यह प्रक्रिया बहुत सराहनीय रही। इससे हर बच्चे में अपनी माँ को सम्मान देने की ललक होती है। विद्यालय के प्रबंधक विनोद रतड़ा ने अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को समय से स्कूल पहुँचने और प्रतिदिन अभिवावकों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
विद्यालय की निदेशिका रिद्धिमा रतड़ा ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि किस तरह से हमें अपने बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उन्होंने प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का भी मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में आये आगंतुकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी ने कार्यक्रमों की बहुत सराहना की।
इस मौके पर कार्यक्रमों की शुरू से ढांचा तैयार करने वाली अनूप जलोटा एकेडमी की संचालिका शिवांगी को सम्मानित किया गया। विनोद रतड़ा ने बताया ढाँचे को पॉलिश करने का कार्य शिवांगी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया, विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया।