राकेश मीणा
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल/अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा अक्षय आनंदा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज शनिवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बापुनगर में आयोजित हुआ संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक विष्णु कुमार शर्मा असिस्टेंट मैनेजर दर्शन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता समापन के अवसर पर पार्षद लवकुमार जोशी राकेश मीणा ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। संस्था के विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में अक्षय आनंद योजना के तहत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है।
जिसमें खो-खो, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, बैलून दौड़, लेमन रेस प्रतियोगितायो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तीर्थ स्थान आने वाली सभी टीमों को शील्ड प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अक्षय पात्र के उपाध्यक्ष रघुपति दाश प्रभु के सानिध्य में यह प्रोग्राम राजस्थान के सभी अक्षय पात्र किचिन में आयोजित किया गया है। एवम् इसमें अक्षय पात्र के प्रोडकशन अधिकारी नन्द सिंह, सुरेश ठाकुर ,डिस्ट्रीब्यूशन सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह, गजराज जी, स्टोर एक्जीक्यूटिव दुष्यंत प्रजापत, गुणवत्ता अधिकारी सतीश बंशीवाल, परचेज अधिकारी विक्की आनंद एवम् सभी अक्षय पात्र स्टाफ उपस्थित रहा एवम् उनकी भूमिका बहुत ही सराहनीय रही