मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर कस्बे के गढ़ रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रवीणलता मीना और वरिष्ठ अध्यापक अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:30 बजे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को गरिमापूर्ण तरीके से आसन ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित मुख्य अतिथी व विधालय प्रधानाचार्या के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए अपने अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य प्रवीणलता मीना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें राजस्थानी गीत, ड्रामा, युगल नृत्य, बालगीत, प्रयागराज महाकुंभ की थीम पर आधारित नृत्य, घूमर, कॉमेडी ड्रामा, हरियाणवी नृत्य, राधा-कृष्ण नृत्य और योगा जैसे कार्यक्रम शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि मंडावर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता नारेडा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक सियाराम मीना ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान किए। प्रथम स्थान पर आने वाली छात्राओं को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को 2100 रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इसके अतिरिक्त, रिटायर्ड अध्यापिका राजकुमारी जैन ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राओं को मोजे वितरित किए। कार्यक्रम में पधारे स्थानीय पत्रकारों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता नारेडा, विशिष्ट अतिथि सियाराम मीना, कालूराम मीना, योगेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग, विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्राएं और कस्बे के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।