Homeभरतपुरमाॅडल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

माॅडल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

annual function in school

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल, ब्लॉक सवाई माधोपुर मेंशनिवार को वार्षिक उत्सव एवम् भामाशाह सम्मान समारोह 2024 का आयोजन, राम खिलाड़ी बैरवा संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा संभाग भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता नाथूलाल खटीक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा की गई। कालूराम बैरवा सहायक निदेशक समसा सवाई माधोपुर, राकेश कुमार मीणा एपीसी समसा सवाई माधोपुर, नीरज कुमार भास्कर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा , प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरवालसाबिरअली , श्रीमती शबनम बानो सरपंच सूरवाल, मोहनलाल मीणा एसएमसी अध्यक्ष सूरवाल आदि समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक ने बालकों को प्रेरित करते हुए बताया की बालकों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि करियर मुखी एवं ज्ञानवर्धक भी होता है। उन्होंने इसके लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बालको से अपील की कि वे अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बालकों को समझाया कि वह किस प्रकार अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने शिक्षा में नैतिकता की बात भी कही।
इस अवसर पर बालकों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। बालकों ने नृत्य, नाटक, भाषण एवं अभिनय द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले तथा गत वर्ष कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भामाशाहों एवं स्टॉफ के समस्त शिक्षको, (जिन्होंने वर्ष पर्यंत उपलब्धि पूर्ण कार्य किया), उन्हें भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ओम प्रकाश साहू ने सभी आगंतुको, अतिथियों अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ वर्ष पर्यंत प्राप्त विद्यालय की उपलब्धियां को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES