मनोज खंडेलवाल
दौसा, 19 दिसंबर। स्मार्ट हलचल/केन्द्रीय विद्यालय दौसा में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की स्काउट गाइड की कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य के. एल. मीना ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय दौसा खेलकूद गतिविधियों में अग्रणी रहा है। इस वर्ष संभागीय स्तर पर आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक अर्जित किए। राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जहां दो विद्यार्थियों ने रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षक तेज कुमार कुमावत ने वार्षिक खेलकूद दिवस के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें फनी, चैलेंजिंग और मनोरंजक खेल शामिल थे।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए खेल भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने 100, 200, 400, 4×100 मीटर दौड़, स्टोन और सर्किल रेस, फ्लैट रेस, बुक बैलेंस रेस और रिले रेस जैसी प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य प्रतिभागियों को निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी और खेलों में अनुशासन, समर्पण तथा टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे जिन्होंने इस आयोजन को यादगार बना दिया।