वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
किशन खटीक
रायपुर/स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि सहाड़ा- रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया थे.अध्यक्षता रायपुर नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा ने की.अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख बरजी देवी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जितेंद्र सिंह चुंडावत, नाहरी सरपंच रघुवीर सिंह जोगरास,पी ई ई ओ राजवीर काजला, धर्मचंद गुर्जर थे. अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण, साफा,शाल द्वारा स्वागत किया.इस अवसर पर गीत, नृत्य की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक को सभी ने सराहा. इस अवसर पर कक्षा में प्रथम स्थान,अनुशासन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल इत्यादि में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थी, भामाशाह, श्रेष्ठ को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो,पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया. संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह तंवर ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, विद्यार्थी, एसएमसी सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था.