जिला समाप्त करने के विरोध में 7 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर वाल्मीकि समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे
शाहपुरा @(किशन वैष्णव)जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 7वे दिन किसान केसरी संघ शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे किसान केसरी संघ शाहपुरा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा के नेतृत्व में शिवराज मीणा फुलिया कला तहसील अध्यक्ष राजा मोहम्मद शाहपुरा तहसील अध्यक्ष नंद सिंह रमेश कुमावत शिवराज मीणा पूर्व सरपंच ओनाड खारोल मोहन बेरवा सूरज कारण जाट शिवराज मीणा भंवरलाल कुमावत छोटू कुमावत प्रहलाद लोहार शंकर जाट रमेश जाट रामप्रसाद पवार पंडेर, मोहन शर्मा बावड़ी बजरंग गुर्जर रहड श्री राम गाडरी भीमपुरा सोजी राम कुमावत हनोतिया इस्लाम खान प्रतापपुर गोपाल गुर्जर सांखलिया खाना माली सहित सैकड़ों सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
ढोलक अलगोजा बजाते हुए रैली निकाल धरना स्थल पर पहुंचे किसान तथा कड़ाके की सर्दी एवं बरसात में भी डटे रहे किसान
किसान केसरी संघ शाहपुरा के जहाजपुर पन्डेर फुलिया कला ढिकोला अरनिया भीमपुरा प्रतापपुर दौलतपुरा काशीपुर सहित कई गांवो के सदस्यों ने त्रिमूर्ति स्मारक से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाल कर गाजे बाजे ढोलक अलगोजा बजाकर नाचते हुए नारेबाजी कर धरना स्थल पर पहुंचे और शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के राजेंद्र बोहरा रामेश्वर लाल सोलंकी उदय लाल बेरवा दीपक बेरवा महावीर बैरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा धनराज जीनगर रवि पटवा रवि शंकर उपाध्याय दिनेश बंटी शर्मा अविनाश शर्मा अखिल व्यास अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण मल धाकड़ नमन ओझा राजेश वर्मा संजय सिह हाड़ा विवेक दाधीच अंकित शर्मा शरीफ मोहम्मद प्रियेश यदुवंशी पीएलवी अभय गुर्जर रमेश मालू मौजूद रहे।
किसानों के समर्थन में जमकर नाचे संघर्ष समिति के पदाधिकारी
किसान केसरी संघ शाहपुरा के कार्मिक धरने पर किसानों के साथ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं संयोजक रामप्रसाद जाट तथा महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने नाचकर किसानों का उत्साहवर्धन किया।
न्यायिक कार्य का बहिष्कार 18 जनवरी तक जारी
अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि जिला बचाओ आंदोलन के समर्थन में न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार 18 जनवरी तक जारी रखा।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि किसान केसरी संघ शाहपुरा एवं जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा शाहपुरा जिला समाप्त होने पर आक्रोश जताते हुए धरना स्थल से एकत्रित होकर ढोलक की थाप और अलगोजा की ताल पर नाचते गाते नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर शाहपुरा जिला बहाल करने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया।
अग्रवाल समाज शाहपुरा ने दिया संघर्ष समिति को लिखित समर्थन
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि अग्रवाल समाज शाहपुरा ने धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा को जिला बनाए रखने की मांग का समर्थन करते हुए अपना लिखित समर्थन पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं संयोजक रामप्रसाद जाट को देखकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के राजकुमार अग्रवाल शंकर अग्रवाल राजेश अग्रवाल शाहिद कहीं समाजजन उपस्थित रहे ।
शिव शक्ति मंडल खटीक समाज शाहपुरा कल 16 जनवरी को देगा अनशन धरना
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडिया ने बताया कि 16 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर शिव शक्ति मंडल खटीक समाज शाहपुरा के सदस्य बैठकर धरना देंगे और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपेंगे।