मुकेश खटीक
मंगरोप।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संचालित हो रहे“एक पेड़ मां के नाम”अभियान को सार्थक बनाते हुए उड़ान ग्रुप भीलवाड़ा ने रविवार को हमीरगढ़ इको पार्क के लव कुश वाटिका में एक प्रेरणादायक आयोजन किया।सुमिता छाबड़ा ने बताया कि दादी रक्षा छाबड़ा एवं तथ्यम छाबड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष में इक्को पार्क में 7 वटवृक्ष रोपित किए।विशेष बात यह रही कि दादी और पोते की जन्मतिथि एक ही दिन होने के कारण इस वर्ष उन्होंने केक काटने के बजाय प्रकृति को संवारने का संकल्प लिया था।उड़ान ग्रुप की पदाधिकारी श्वेता पगारिया,शीतल हेड़ा,मोनिका गर्ग,सोनिया अग्रवाल,शिखा अग्रवाल,सुचिता हिंगर सहित पर्यावरण प्रेमी सत्यनारायण व्यास,योगेंद्र सिंह, नारायण योगी,नवीन गॉड और उदयलाल सालवी की मौजूदगी में यह वृक्षारोपण संपन्न हुआ।इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने बताया कि वटवृक्ष न केवल छाया प्रदान करते हैं बल्कि यह पर्यावरण संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं।जन्मोत्सव,विवाह वर्षगांठ और स्मृति दिवस जैसे अवसरों पर पौधारोपण करने से न केवल वातावरण हरा-भरा होता है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ वायु और हरियाली का उपहार मिलता है।आयोजन के दौरान उड़ान ग्रुप ने सभी से आह्वान किया कि व्यक्तिगत उत्सवों पर पौधारोपण की परंपरा को बढ़ावा दें ताकि हर विशेष दिन प्रकृति के नाम हो और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस योगदान दिया जा सके।