Homeभीलवाड़ाअनोखे अंदाज में मनाई शादी की 50वी वर्षगाँठ, जीवन अमूल्य है का...

अनोखे अंदाज में मनाई शादी की 50वी वर्षगाँठ, जीवन अमूल्य है का दिया संदेश…बढ़ती दुर्घटनाओं को देखकर लिया निर्णय

भीलवाड़ा 26 मई / यूँ तो शादी की वर्षगाँठ मनाने का सबका अपना अलग अंदाज है, पर भीलवाड़ा के शास्त्री नगर निवासी हरिश चंद्र जोशी उम्र 74 वर्ष उनकी पत्नी रतन जोशी 67 वर्ष ने देश मे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अपने शादी की 50वी वर्षगाँठ पर भीलवाड़ा के बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान जी के समक्ष पुजारी महंत आशुतोष शर्मा को श्रीराम मंदिर सुसज्जित हेलमेट देकर अलग ही अंदाज़ में अपनी शादी की वर्षगाँठ मनाई। जोशी का मानना है कि देश मे दुर्घटनाओं की वजह से मृत्युदर बहुत बढ़ रही है इसलिए हम सभी को अपने परिवार सहित ये संकल्प लेना चाहिए कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करेंगे जिससे दुर्घटनाओं में अकाल मृत्युदर में कमी आएगी और हम अपने परिवार सहित सुरक्षित रहेंगे।इस अवसर पर हरिश जोशी ने पूरे परिवार सहित भगवान बालाजी के समक्ष यह संकल्प लिया कि हम सभी परिवारजन व रिश्तेदार सहित सभी वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमो का पालन करते हुए सदैव हेलमेट का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर जोशी व भट्ट परिवार बीगोद/भीलवाड़ा, आचार्य परिवार नई इरास, दाधीच परिवार व गांधी परिवार डीडवाना सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES