ऑल राजस्थान के कार्यकारी सदर बने अब्दुल सलाम
इस्लाम खान।
हिण्डोली । स्मार्ट हलचल/गुरूवार ( जुमेरात) को अंसार बिरादरा न तरेपन गोत्र ऑल राजस्थान की आपात बैठक गुरुवार को हिंडोली पालबाग पर बैठक संपन्न हुई । इस दौरान राजस्थान के सदर पद पर हिंडोली निवासी अब्दुल सलाम को कार्यकारी सदर चुना गया।
अंसार समाज ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 20 सितंबर को ऑल राजस्थान सदर अब्दुल हमीद ने अपना त्यागपत्र दे दिया था, इसलिए आपात बैठक बुलाकर कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल सलाम हिंडोली को सर्वसम्मति से ऑल राजस्थान का कार्यकारी सदर चुना गया। इसी प्रकार कार्यकारी भी बनाई गई जिसमें नायब सदर अब्दुल मजीद नैनवा, कार्यकारिणी सेक्रेटरी अब्दुल नईम पुरानी टोक, कार्यकारी खजांची मोहम्मद इरफान कंसुआ कोटा, सहायक खजांची आबिद अली टोंक को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि शूरा कमेटी पूर्व की भांति कार्य करती रहेगी शूरा कमेटी में सदर पद पर अब्दुल वाहिद केकड़ी को चुना गया । आपात बैठक में केकड़ी, कोटा, लाखेरी, देवली, टोंक, जहाजपुर, हिंडोली सहित् ऑल राजस्थान के मुस्लिम समाज के व्यक्ति मौजूद थे।