Homeभीलवाड़ाअंसारी समाज सेवा संस्थान ने 75 प्रतिभाओं को किया सम्मानित,Ansari Social Service...

अंसारी समाज सेवा संस्थान ने 75 प्रतिभाओं को किया सम्मानित,Ansari Social Service Institute

Ansari Social Service Institute

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) स्मार्ट हलचल/शहर के गुलअली नगरी ईदगाह के समीप अंसारी जमात खाने में बच्चों के हौसले को पंख देने के लिए अंसारी समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के बैनर तले अंसारी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं बोर्ड, विभिन्न परिक्षाओं व खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बनी। सम्मान समारोह में शामिल छात्र-छात्राएं एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। संस्थान अध्यक्ष रज्जाक अहमद अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी मुश्ताक खान, विशिष्ट अतिथि रिजवानुद्दी अंसारी, सिराज अहमद अंसारी, लियाकत हुसैन अंसारी, सीरत सराय चैयरमैन शब्बीर अहमद शेख, दाई हालीम हॉस्पीटल चैयरमैन रफीक अंसारी, गुलमंडी जामा मस्जिद अध्यक्ष रफीक अंसारी मंचासीन थे। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया। अतिथियों ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके ईमानदारी से मेहनत करें। देश, समाज के लिए सोच कर काम करें और आगे बढ़ें। इस दौरान अंसारी समाज सेवा संस्थान के सदस्यों सहित समाजजन उपस्थित थें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES