भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में प्रथम बार किसी अग्रवाल समाज की बिटिया ने जनरल श्रेणी में रहते हुए भीलवाड़ा माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में नियुक्ति पाई, अंशिका अग्रवाल पुत्री मुकेश अग्रवाल, श्रीमती पारस देवी अग्रवाल(नेवरिया वाले) ने आज माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान में प्रोफेसर का पदभार ग्रहण किया है। अंशिका के भाई सीए प्रियांशु अग्रवाल ने बताया कि उसकी बहन जनरल केटेगरी की मेरिट में अव्वल रहने से उन्हें गृह जिला चयन करने में वरीयता प्रदान करी गई, इस मौके पर यह भी उल्लेखनीय है कि सुश्री अंशिका अग्रवाल आर ए एस की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। इस मौके पर पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित नागौरी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पारस देवी अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजमल अग्रवाल, सुशील बंसल, अलका जैन, हर्षित अग्रवाल आदि कई समाजजन उपस्थित थे। इस मौके पर भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर जी अग्रवाल जयपुर प्रवास पर होने के कारण अंशिका को मोबाइल पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।


