बारां 02 जनवरी। स्मार्ट हलचल| अन्ता विधानसभा उप चुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर अन्ता विधायक एवं प्रमोद जैन भाया शनिवार 03 जनवरी को कई गांवों मंें जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्ता विधानसभा उप चुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा एक बार फिर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाते हुए अन्ता विधायक के पद पर काबिज किया है। मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया 03 जनवरी शनिवार को सबसे पहले प्रातः 11 बजे तहसील बारां के मजरावता गांव में पहुंचेगे जहां पर मतदाताओं का आभार जताने के पष्चात जाटखेडा, तेजगढ, रीठोद, सायगढ, भैरूपुरा, कांकरा, कोटडीसूण्डा, उल्थी, बेवडिया, रेबारपुरा तथा बड़ां गांवो में जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।













