Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया गांव में जाकर सुनी समस्याएं

अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया गांव में जाकर सुनी समस्याएं

बारां 05 जनवरी। स्मार्ट हलचल|अन्ता विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को भाया तहसील अन्ता क्षैत्र के एक दर्जन गांवो में मतदाताओं का आभार व्यक्त कर समस्याएं सुनी।कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष अन्ता ओम सुमन मिर्जापुर एवं मण्डल अध्यक्ष कमलेष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्ता से नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया लगातार अन्ता विधानसभा क्षैत्र के मतदाताओं द्वारा उन्हें विधानसभा उप चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने पर उनका आभार जताने के लिए गांवों में पहुंच रहे है। आज अंता विधानसभा क्षैत्र की तहसील अन्ता के गांव बडवा, गोविन्दपुरा, जयनगर, भौराजेडी, हापाहेडी, हनोतिया, डाबरी नक्कीजी, हनुवतखेडा, मिर्जापुर एवं देवपुरा मीणा में भाया मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा भाया का बडी गर्मजोषी से माल्यार्पण कर, आतिषबाजी कर स्थान-स्थान पर भावभीना स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों कई समस्याओं के समाधान को लेकर परिवाद भी उन्हें सौंपे जिन पर भाया ने उचित कार्यवाही का आष्वासन प्रदान किया।
अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जनतंत्र में मतदाता ही सबसे बडी ताकत होती है तथा अन्ता विधानसभा क्षैत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर से उन पर जो विष्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है इसके लिए वह जिन्दगी भर ऋणी रहेंगे तथा क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नही छोडेंगे। अन्ता विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया 06 जनवरी मंगलवार को ग्राम बिजोरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा इसके उपरान्त बडी चैथ के अवसर पर ग्राम सीमली में आयोजित होने वाले चैथ माता मेले में षिरकत करेंगे तथा ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES