भीलवाड़ा । जिले के आसींद क्षेत्र के अंटाली गांव में 19 वर्षीय युवती मंशा भाटी की उसी के परिवार के खेत में बने कुएं में लाश मिली थी जो पिछले 5 दिन से घर से लापता थी । परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया बात नही बनी तो नेशनल हाइवे 148 डी पर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया उसके बाद शंभूगढ़ थाना प्रभारी तीन के साथ मौके पहुंचे । स्थिति को देखते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी आए । जहां घंटो समझाइश का दौर चला ओर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । परिजनो के राजी होने के बाद जाम को खुलवाया । लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को एक बार फिर माहौल गरमा गया और आक्रोशित ग्रामीण और परिजन धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए । मृतका का शव भी परिजनों ने नही लिया शव आसींद सीएचसी की मोर्चरी में कई घंटो से पड़ा हुआ है । वही मामले को देखते हुए आनंदपाल सिंह के छोटे भाई मंजीतपाल सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए । फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के प्रयास जारी है ।


