रोहित सोनी
आसींद । अंटाली गांव की पांच दिन से लापता युवती मनीषा भाटी का शव खेत के कुएं में मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और शुक्रवार सुबह से धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर आनंदपाल सिंह के छोटे भाई मंजीतपाल सिंह, गुलाबपुरा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, तथा जैतगढ़ सरपंच महावीर प्रसाद पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर समर्थन जताया। शव अगले दिन भी आसींद मोर्चरी में ही रहा । परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र पर अड़े रहे जिसमें शंभूगढ़ थाना से देवाराम एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह को हटाया जाए, 2. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, 3. मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, 4. परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए, 5. केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए तथा जांच रिपोर्ट शीघ्र जारी की जाए। स्थिति को देखते हुए चार से पांच थानों सहित भीलवाड़ा पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जाप्ता मौके पर तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहपुरा एडिशनल एसपी राजेश आर्य, एसडीएम दिव्यराज सिंह चुंडावत, गुलाबपुरा डिप्टी जितेंद्र सिंह, अंटाली तहसीलदार गणेशलाल कच्छावा, तथा गुलाबपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। करीब 12 घंटे तक चला धरना आखिरकार प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता होने के बाद देर रात समाप्त हुआ।


