Homeभीलवाड़ाअंटाली भीलवाड़ा की मुख्य सड़क की हालत खराब ग्रामीण हो रहे परेशान

अंटाली भीलवाड़ा की मुख्य सड़क की हालत खराब ग्रामीण हो रहे परेशान

बेरा । भेरूलाल गुर्जर
आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास में वर्षा के मौसम ने कई सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की ताकि लोगों की आवाजाही बेहतर ढंग से हो सके। अंटाली भीलवाड़ा की मुख्य सड़क जो की गांगलास सड़क की हालत बद से बदतर हो चली है। लोग इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। भीलवाड़ा जिले में आसींद तहसील के गांगलास गांव में अंटाली भीलवाड़ा मार्ग की हालत बहुत खराब है। वर्षा ऋतु के मौसम में लोगों को उबड़-खाबड़ रास्ते का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत गांगलास के आसपास कई सड़कों की हालत खराब हो गई है। गांगलास के हाईस्कूल अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम के बच्चो अब यहां एडमिशन लेकर पढ़ाई करना नहीं चाहते, क्योंकि स्कूल जाने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर है। महज सवा किमी सड़क में डेढ़-डेढ़ फीट के 80 से अधिक गड्ढे हैं, हालत यह है कि सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है जिसके कारण अब आश्रित गांव के बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई करने में न नुकुर कर रहे हैं। जब तक सड़क की हालत नहीं सुधरेगी भविष्य में अपने बच्चों को गांगलास स्कूल नहीं भेजेंगे। वे अपने बच्चों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते।इसी तरह से कई अन्य गांव करियाला, खारड़ा, भीलों का खेड़ा,माल का खेड़ा, सालरमाला, की सड़कों की स्थिति है। वर्षा के कारण कई सड़कों की हालत खराब हो गई है। गड्डों में पानी भर गया है। इनमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES