आसींद । रोहित सोनी
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 148 डी पर अंटाली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जहां बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।