अंटाली । लंबे समय से प्रतीक्षित अंटाली तहसील कार्यालय का शनिवार को लोकार्पण हो गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मांडलगढ़ से वर्चुअल माध्यम से तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया। करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित यह भवन पिछले एक साल से तैयार था, लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण बंद पड़ा था।
अब लोकार्पण के साथ तहसील का कामकाज औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा ।
अब तक हालात यह थे कि तहसील भवन अंटाली में बना था, लेकिन तहसीलदार शंभूगढ़ में बैठते थे एक छोटे से राजस्व कार्य के लिए भी किसानों और आमजन को 10 किलोमीटर तक भटकना पड़ता था। तहसील कार्यालय शुरू होने से अब नामांतरण, सीमांकन, खाता सुधार सहित अन्य राजस्व कार्य अंटाली में ही हो सकेंगे। इससे क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को समय और धन दोनों की बचत होगी।
दैनिक भास्कर में लगातार खबरें प्रकाशित होने और 17 दिसंबर को पूर्व राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हुई। इसके बाद तहसील कार्यालय का लोकार्पण संभव हो सका ।
पिछले दिनों विधायक जबर सिंह सांखला ने जुलाई तक अंटाली तहसील शुरू करने का आश्वासन दिया था। भले ही इसमें कुछ देरी हुई, लेकिन शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लोकार्पण के साथ उनका यह वादा पूरा हो गया। लोकार्पण के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी और संतोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से चली आ रही परेशानी अब खत्म होगी और राजस्व से जुड़े कार्य स्थानीय स्तर पर आसानी से हो सकेंगे। तहसील कार्यालय के लोकार्पण की खबर मिलते ही अंटाली में ग्रामीणों ने खुशी का इज़हार किया। लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया और कहा कि वर्षों की मांग आखिरकार पूरी हुई।


