भेरूलाल गर्ग
भादू उदयपुर । अंतरराष्ट्रीय सनातन संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है। जो कई राज्यों में विशाल रूप से फैला हुआ है। आज राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दीपक विश्वकर्मा के प्रथम बार उदयपुर आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव राजोरिया एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमति से दीपक विश्वकर्मा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पर कमलेश मेनारिया को नियुक्त किया। साथ ही सनातन धर्म की एवं गौ माता की रक्षा करने एवं गरीब परिवारों की सेवा की शपथ दिलाई और साथ ही आगामी दिनों में रक्तदान व गरीबों की सेवा के बारे में चर्चा की गई जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री देवेश टेलर एवं जगदीश बोरीवाल, हरीश मेनारिया, (उदयपुर संभाग अध्यक्ष)पूरन सिंह जाला, हर्षित राज कौड़िया, कौशल सिंह गहलोत, अभय राज सिंह चुंडावत, जयवर्धन सिंह चुंडावत, नीलेश जैन, पूर्ण दास बैरागी, जसवंत सिंह रावत एवं जैसलमेर जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह सोलंकी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |