जहाजपुर । जहाजपुर पंचायत समिति में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कोऑपरेटिव बैंक के बैंक अधिकारियों व दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति और जिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के जिला अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें मारो खातो मारो बैंक अभियान के तहत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां का खाता खोलने का अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य प्रबंधक नीरज शर्मा नहीं बताया कि सीसीबी मैं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां की बचत खाता खुलवाने व उनके माध्यम से दुग्ध उत्पादक के भुगतान पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता संगोष्ठी भीलवाड़ा डेयरी के कृषक संगठन प्रभारी रवि शंकर आचार्य, जॉन अधिकारी कांता चौधरी सुपरवाइजर शैतान सिंह मीना अमीन खान जहाजपुर की चालीस समितियां ने भाग लिया साथ ही कार्यक्रम में कल्याणमल मीणा सहायक अधिशासी अधिकारी ने सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को इस योजना में जोड़ने को सहकारिता को मजबूत करने पर विचार प्रकट किया ।













